Program Outcome- Bachelor of Arts (B.A.)
- To develop Scientific temperament.
- To develop critical thinking.
- To build confidence, better communication skills and creativity
- To enrich the problem solving capability and understanding of concept herein.
- To develop writing, teaching and presentation skills.
- To promote group activities, team work, social values.
- To motivate the students for being an active learner.
- To familiar with ethical approaches within concerned subjects and make them a good citizen.
कोर्स आउटकम
बीए भाग 1 भूगोल
प्रथम प्रश्न पत्र
विद्यार्थी इस कोर्स में निम्नलिखित पहलुओं का अध्ययन करेंगे –
इकाई 1 – भू-आकृति विज्ञान की प्रकृति, अर्थ, परिभाषा, भौतिक भूगोल की प्रकृति, परिभाषा तथा भू आकृति विज्ञान का बौतीक भूगोल में स्थान काध्ययन करेंगे ।
इकाई 2 – इसके अंतर्गत भू-संतुलन, वेंगनर का महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धान्त, प्लेट विवर्तनिकी, ज्वालामुखी और भूकंप से संबन्धित जानकारियाँ प्राप्त करेंगे ।
इकाई 3- इसके अंतर्गत चट्टानों की उत्पत्ति, प्रकार, अपक्षय, अपरदन आदि पढ़ेंगे ।
इकाई 4 -इस इकाई में पटल विरूपण, अपरदन चक्र, बालू, नदी , वायु, चूने से बनने वाली स्थ्लाकृतियों के बारे में पढ़ेंगे ।
इकाई 5 – भू आकृति विज्ञान का जलवायु विज्ञान, खनिज इंजीनियरिंग, आपदा प्रबंधन तथा नगरीकरण में महत्व तथा योगदान के बारे में पढ़ेंगे ।
द्वितीय प्रश्न पत्र
इकाई 1 – इसके अंतर्गत भूगोल के अर्थ, प्रकृति, क्षेत्र, अन्य विज्ञानों में भूगोल के स्थान और उसके योगदान को पढ़ेंगे ।
इकाई 2 – इसमे भूगोल को पर्यावरण के अध्ययन के रूप में पढ़ेंगे । पर्यावरण एवं परिस्थितिकी, द्वैतवाद, सम्यवाद, एकरूपतावाद के बारे में अध्ययन करेंगे ।
इकाई 3 – मानव भूगोल के महत्व, विश्व में पायी जाने वाली मानव प्रजातियों जैसे – बुशमैन, पिग्मी, एस्कीमो, गौड़, मसाई और नागा का अध्ययन करेंगे ।
इकाई 4 – जनसंख्या वृद्धि, जनसंख्या के वितरण, विश्व जनसंख्या प्रतिरूप, अधिकतम और न्यूनतम जनसंख्या के सिद्धान्त, अधिवास प्रतिरूप आदि पढ़ेंगे ।
इकाई 5 -भूगोल के एतिहासिक भारत के संदर्भ में, भूगोल में भविष्य तथा रोजगार के अवसर के बारे में पढ़ेंगे ।
बीए भाग 2 भूगोल
प्रथम प्रश्नपत्र
इस कोर्स में विद्यार्थी –
इकाई 1 -मौसम और जलवायु के तत्व, वायुमंडलीय तापमान, आर्द्रता, पवन, तापमान का ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज वितरण पढ़ेंगे ।
इकाई 2 – वायुमंडलीय आर्द्रता विक्षोभ और चक्रवात प्रति चक्रवात के बारे में पढ़ेंगे ।
इकाई 3 -कोपेन का जलवायु वर्गिकरण, जीव जंतुओं की विशेषताएँ, वितरण और प्रकार के बारे में पढ़ेंगे ।
इकाई 4 – समुद्र विज्ञान का जलवायु विज्ञान और भू विज्ञान के साथ संबंध, महासागरीय तली का उच्चावचन, महाद्वीपीय विस्थापन एवं सागर तली प्रसरण , सागरीय जल का संघटन, महासागरों में तापमान का वितरण, महासागरों में लवणता, घनत्व एवं जल राशियों के बारे में पढ़ेंगे ।
इकाई 5 – महासागरों की गतियों, धाराएँ, तरंगें, ज्वार भाँटा और महासागरों का मानव जीवन पर प्रभाव का अध्ययन करेंगे ।
द्वितीय प्रश्नपत्र
इस कोर्स में विद्यार्थी
इकाई 1 – उत्तरी अमेरिका की प्रादेशिक विशेषताएँ, उत्तरी अमेरिका की भौतिक संरचना, मिट्टी, जलवायु आदि के बारे में पढ़ेंगे ।
इकाई 2 – वनों के वितरण और खनिज उत्पादन पढ़ेंगे ।
इकाई 3 -महत्वपूर्ण फसलें – कृषि पेटियाँ, डेयरी फ़ार्मिंग के बारे में अध्ययन करेगे ।
इकाई 4 – उत्तरी अमेरिका में उद्योग, उद्योगों का विकास, उत्पादन, औद्योगिक प्रदेश, जनसंख्या और परिवहन का अध्ययन करेगे ।
इकाई 5 -कैलिफोर्निया घाटी, न्यू इंग्लैंड प्रदेश, घाटी प्रदेश, झील प्रदेश, अलास्का प्रदेश, सैंट लॉरेंस घाटी का विस्तृत अध्ययन करेगे ।
बीए भाग 3 भूगोल
प्रथम प्रश्न पत्र
इकाई 1 – संसाधन का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, पर्यावरण अर्थ परिभाषा, संसाधनों का अध्ययन (जल, मिट्टी, वन , कृषि, खनिज, पशु आदि) पढ़ेंगे ।
इकाई 2 – जल, वन, शक्ति संसाधनों का उपयोग एवं वितरण, संसाधाओं का आर्थिक विकास एवं संसाधन प्रबंधन, मिट्टी के प्रकार एवं वितरण, मृदा का वितरण, मृदा वितरण का अध्ययन करेगे ।
इकाई 3 – जनसंख्या – वृद्धि, वितरण एवं घनत्व, जनसंख्या एवं संसाधनों का उपयोग का अध्ययन करेगे ।
इकाई 4 -पर्यावरण का अर्थ, परिभाषा और मानव पर्यावरण संबंध पढ़ेगे ।
इकाई 5 – भू मंडलीय तापन, जैव विविधता संरक्षण, संतुलन विकास, जनसंख्या विस्फोट, खाद्य सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पढ़ेंगे ।
द्वितीय प्रश्न पत्र
इकाई 1 – भारत के भौतिक विभाग, प्रवाह प्रणाली, जलवायु प्रदेश, मानसून की उत्पत्ति का अध्ययन करेंगे ।
इकाई 2 -भारत के प्रकृतिक संसाधन, मिट्टी के प्रकार, वितरण एवं विशेषताएँ, खनिज संसाधन का वितरण एवं प्रकार पढ़ेंगे ।
इकाई 3 – सांस्कृतिक तत्व – कृषि उद्योग, जनसंख्या -वृद्धि, वितरण, घनत्व, सामाजिक तत्व – साक्षरता, लिंगानुपात , नगरीकरण, परिवहन एवं पर्यटन का अध्ययन करेंगे ।
इकाई 4 -छत्तीसगढ़ – भौतिक विभाग, भू गरभिक संरचना, जलवायु, मिट्टी, प्रकृतिक संसाधन, विकास के बारे में पढ़ेंगे ।
इकाई 5 – छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक संरचना – कृषि, उद्योग, जनसंख्या – वृद्धि, वितरण, घनत्व, सामाजिक तत्व – साक्षरता , लिंगानुपात, नगरीकरण, जनजातियाँ, परिवहन एवं पर्यटन और व्यापार के बारे में पढ़ेगे ।