आज दिनांक 11/05/2021 को महाविद्यालय द्वारा “कोरोना से सुरक्षा एवम रोकथाम” विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया । इस विषय पर डॉक्टर तेजवती सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आरा जिला जशपुर द्वारा दिए गए व्याख्यान से महाविद्यालय के विद्यार्थी एवम स्टाफ लाभान्वित हुए ।
![](https://govtcollegeaara.in/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_2021-05-11-13-12-31-94_70ac116ce739e36060f211aa22982eed-512x1024.png)
![](https://govtcollegeaara.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210510-WA0000.jpg)