21.04.2022 की रात तेज आंधी तूफान के कारण महाविद्यालय के मुख्य गेट के पास ठूठी अंबा पहुंच रोड पर पेड़ गिरने के कारण मोटर वाहनों के साथ आवागमन बाधित है । अतः सभी विद्यार्थी रोड के पास अपने वाहन या सायकिल पार्क कर पैदल ही महाविद्यालय तक पहुंच सकते हैं ।